गरियाबंद में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों का जखीरा बरामद

खबर शेयर करें

गरियाबंद (छत्तीसगढ़)। गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के भालू डिग्गी जंगल में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है। यह सामग्री माओवादी संगठन एसडीके एरिया कमेटी द्वारा पुलिस और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने तथा क्षेत्र में दहशत फैलाने के इरादे से छिपाकर रखी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  शाहरुख और विक्रांत को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार, रानी मुखर्जी बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए 17 अक्टूबर को जिला पुलिस बल, कुल्हाड़ीघाट 65(एफ) बटालियन सीआरपीएफ और बिंद्रानवागढ़ 65(जी) बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। अभियान के दौरान जंगल और पहाड़ी क्षेत्र की तलाशी में मैगजीन पोच, मेडिकल टैबलेट, फोल्डिंग स्टूल, तिरपाल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह सामग्री नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले और क्षेत्र में अपनी गतिविधियां बढ़ाने के लिए जमा की गई थी। बरामदगी से उनके मंसूबों को बड़ा झटका लगा है। यह अभियान नक्सलियों के खिलाफ जारी सघन कार्रवाई का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रखना है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट मामला: बॉम्बे हाई कोर्ट ने 11 दोषियों को किया बरी, न्याय व्यवस्था पर उठे सवाल

संयुक्त कार्रवाई से न केवल नक्सलियों की योजनाएं विफल हुई हैं, बल्कि ग्रामीणों में भी सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस ने बताया कि भविष्य में भी खुफिया इनपुट के आधार पर नक्सल विरोधी अभियानों को और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के 80 वर्षीय राम सिंह को रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण से मिला दर्द-मुक्त जीवन

यह सफलता छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय बलों के बीच बेहतर समन्वय और रणनीतिक योजना का परिणाम मानी जा रही है। ऐसी कार्रवाइयां नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास और स्थायी शांति की दिशा में अहम भूमिका निभा रही हैं।

You cannot copy content of this page