रामनगर में तेंदुए का आतंक, खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर किया हमला

खबर शेयर करें

रामनगर। पीरूमदारा क्षेत्र के नया झिरना गांव में शुक्रवार देर शाम तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला कर दहशत फैला दी। घटना में 56 वर्षीय उदय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन व ग्रामीणों की तत्परता से उनकी जान तो बच गई, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर विवाद, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

जानकारी के मुताबिक, उदय सिंह देर शाम अपने घर के पास खेत में काम कर रहे थे। तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक उन पर धावा बोल दिया। शोरगुल सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भीड़ देखकर तेंदुआ घायल को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  ताजमहल की सुरक्षा में हाईटेक बढ़ोतरी, लगा एंटी-ड्रोन सिस्टम

हमले में घायल के दोनों हाथों, पैरों और कंधे पर नाखून व दांत के गहरे निशान आए हैं। उन्हें पहले रामनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद देर रात करीब 11:30 बजे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सीधी भर्ती बनाम पदोन्नति: वरिष्ठता विवाद में फंसा प्रमोशन, PCS अफसरों ने थामा कोर्ट का दरवाजा

दूसरी ओर, तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंजर पूरन सिंह खनायत ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले खेतों व जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई है।

Ad Ad