रामनगर में तेंदुए का आतंक, खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर किया हमला

खबर शेयर करें

रामनगर। पीरूमदारा क्षेत्र के नया झिरना गांव में शुक्रवार देर शाम तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला कर दहशत फैला दी। घटना में 56 वर्षीय उदय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन व ग्रामीणों की तत्परता से उनकी जान तो बच गई, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को दी जयंती पर पुष्पांजलि, जियाउद्दीन कुरैशी बने नैनीताल जिला संयोजक

जानकारी के मुताबिक, उदय सिंह देर शाम अपने घर के पास खेत में काम कर रहे थे। तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक उन पर धावा बोल दिया। शोरगुल सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भीड़ देखकर तेंदुआ घायल को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: मोरी-हनोल मार्ग पर वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, एक लापता

हमले में घायल के दोनों हाथों, पैरों और कंधे पर नाखून व दांत के गहरे निशान आए हैं। उन्हें पहले रामनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद देर रात करीब 11:30 बजे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाक तनाव पर फिर बोले ट्रंप, अमेरिका ने संघर्ष विराम में निभाई भूमिका का दावा — भारत ने किया खंडन

दूसरी ओर, तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंजर पूरन सिंह खनायत ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले खेतों व जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई है।

You cannot copy content of this page