नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बोले – “गोल्ज्यू महाराज अवश्य करेंगे न्याय”

खबर शेयर करें

देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान सदस्यों के कथित अपहरण प्रकरण पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में इस तरह की अराजकता पहले कभी नहीं देखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

अपने बयान में आर्य ने कहा कि दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण होना लोकतांत्रिक मूल्यों और उत्तराखंड की संस्कृति पर अभूतपूर्व आघात है। उन्होंने कहा कि यह “न्याय के देवता गोल्ज्यू की भूमि है, जहां अन्याय कभी टिक नहीं सकता।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, 17 मई से 5 अक्टूबर तक होंगी परीक्षाएं

आर्य ने विश्वास जताया कि गोल्ज्यू महाराज अवश्य न्याय करेंगे और नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश, देवभूमि के प्रतिनिधि के रूप में, इस प्रकरण को अनदेखा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं चम्पावत से हैं, जो गोल्ज्यू की जन्म और कर्मभूमि रही है। यह मात्र संयोग नहीं, बल्कि देवता का आशीर्वाद है। नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट कहा कि देवभूमि पर अन्याय कभी फल-फूल नहीं सकता और सत्य की जीत निश्चित है।