‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना कानून, ट्रंप ने बताया अमेरिका के ‘नए स्वर्ण युग’ की शुरुआत

खबर शेयर करें

वाशिंगटन। अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में ऐतिहासिक विधेयक ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का दर्जा दे दिया। यह विधेयक टैक्स में कटौती, संघीय खर्च में नियंत्रण और पेंटागन व बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए अतिरिक्त फंडिंग जैसे अहम प्रावधानों को शामिल करता है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा, “मैंने देश में लोगों को पहले कभी इतना खुश नहीं देखा। सेना, आम नागरिक और कई वर्गों के लोग अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।” उन्होंने इस अवसर को “अमेरिका के नए स्वर्ण युग की शुरुआत” बताया।

यह भी पढ़ें 👉  गाजा में इजरायली हमले से 32 की मौत, हमास ने दागे रॉकेट

ट्रंप ने सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन को विधेयक पास कराने में अहम भूमिका निभाने के लिए खासतौर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “ये दोनों एक ऐसी टीम हैं जिसे हराया नहीं जा सकता।”

बड़ी कर कटौती और सुरक्षा फंडिंग पर जोर

यह भी पढ़ें 👉  अंतरिक्ष से घर वापसी: 9 महीने बाद सकुशल लौटीं सुनीता विलियम्स, भारत में जश्न का माहौल

गुरुवार को प्रतिनिधि सभा में भारी बहुमत से यह विधेयक पास हुआ। इससे पहले इसी सप्ताह सीनेट ने इसे मंजूरी दी थी। इस बिल में टैक्स में बड़ी कटौती, संघीय खर्च में कमी और पेंटागन व सीमा सुरक्षा के लिए बढ़ा हुआ बजट शामिल है।

‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने इस कानून को राष्ट्रपति ट्रंप की चुनावी नीतियों का “पूर्ण प्रतिबिंब” बताया और कहा कि “यह अमेरिकी जनता की जीत का दिन है।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में छात्रों को किराये में मिलेगी छूट, बोर्ड बैठक में होगा फैसला

‘ट्रुथ’ पर जताया उत्साह

ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर लिखा, “हमारी पार्टी पहले से कहीं अधिक एकजुट है। हम व्हाइट हाउस में शनिवार को एक साइनिंग सेरेमनी करेंगे और एकजुट होकर राष्ट्र की स्वतंत्रता और नए स्वर्ण युग का उत्सव मनाएंगे।”

अंत में ट्रंप ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका पहले से कहीं अधिक समृद्ध, सुरक्षित और गौरवान्वित होगा। हम वादों को पूरा करते रहेंगे और जीतते रहेंगे।”