कुलगाम मुठभेड़: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

खबर शेयर करें

जंगलों में छिपे आतंकियों के खिलाफ SOG, सेना और CRPF का संयुक्त अभियान दूसरे दिन भी जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल जंगलों में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया। सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन शुक्रवार से ही जारी है और शनिवार को इसका दूसरा दिन है। मारे गए आतंकी की पहचान पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट (PAFF) के सदस्य के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  डोलो 650: भारत की 'कैडबरी जेम्स' बन चुकी है यह गोली, अमेरिकी डॉक्टर के ट्वीट ने छेड़ी बहस

यह संयुक्त अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सेना और सीआरपीएफ द्वारा चलाया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

इलाके में घेराबंदी, ऑपरेशन पूरे जोर पर

सुरक्षाबलों ने पूरे जंगल क्षेत्र को घेर लिया है। यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि अंदर कितने आतंकी छिपे हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है। ऑपरेशन अब भी जारी है और सुरक्षाबलों की कोशिश है कि बाकी आतंकियों को भी जल्द ही ढूंढ निकाला जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सऊदी अरब ने भारत-पाक समेत 14 देशों के वीज़ा पर लगाई अस्थायी रोक

सप्ताहभर में तीसरी मुठभेड़, आतंकियों पर भारी पड़ा सुरक्षा तंत्र

कुलगाम की यह मुठभेड़ बीते एक हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में तीसरी बड़ी आतंकी कार्रवाई है।

  • 28 जुलाई: ऑपरेशन ‘महादेव’ के तहत पहलगाम के लिडवास जंगलों में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकी मारे गए थे।
  • 31 जुलाई: पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया था।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: संस्कृत महाविद्यालय में नकल कराई, प्रभारी प्राचार्य पद से हटाए गए

इस लगातार हो रही कार्रवाई से साफ है कि सुरक्षाबल घाटी में आतंक के खिलाफ पूरी तरह से सक्रिय हैं और किसी भी प्रकार की हलचल पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।