राष्ट्रीय खेल: हॉकी मुकाबले में कर्नाटक की खिलाड़ी घायल, गेंद मुंह पर लगने से लगी गहरी चोट

खबर शेयर करें

हरिद्वार वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे हॉकी मुकाबले के दौरान कर्नाटक की खिलाड़ी यमुना घायल हो गईं। तेज रफ्तार गेंद मुंह पर लगने से उन्हें गहरी चोट आई।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश से ड्रोन के जरिए जेल में दवाइयां पहुंचाई, 23 मिनट में पूरा मिशन

घटना के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने बताया कि एम्स में इलाज के बाद खिलाड़ी की स्थिति सामान्य हो गई है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में कांग्रेस नेता के घर ईडी का छापा, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद

खेल रोका गया, फिर शुरू हुआ

इस हादसे के कारण मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। स्थिति सामान्य होने के बाद खेल को फिर से शुरू किया गया।

बुधवार के मैच में उतरेंगी यमुना

डॉक्टरों द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद खिलाड़ी यमुना बुधवार को मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। उनकी इस वापसी को लेकर टीम ने खुशी जाहिर की है। आयोजकों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त चिकित्सा प्रबंधों को सुनिश्चित करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  मेंहदीपुर बालाजी दर्शन को गए देहरादून के परिवार की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी