आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी, 22 मार्च से होगा आगाज

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च 2025 से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा। इस बार भी 10 टीमें खिताबी जंग में उतरेंगी और कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

कोलकाता बनाम बेंगलुरु से होगा आगाज

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मेंहदीपुर बालाजी दर्शन को गए देहरादून के परिवार की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

मैच शेड्यूल में बदलाव

केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मुकाबले का वेन्यू बदल दिया गया है। यह मैच पहले कोलकाता में होना था, लेकिन अब इसे गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा।

दो ग्रुप में बंटेंगी टीमें

आईपीएल 2025 में दो ग्रुप बनाए गए हैं। हर टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों से दो बार और दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम से दो बार भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल, प्रदेश पार्टी कार्यालय तलब

कुछ महत्वपूर्ण मुकाबले:

  • 23 मार्च: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (चेन्नई)
  • 28 मार्च: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (चेन्नई)
  • 1 अप्रैल: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स (लखनऊ)
  • 11 अप्रैल: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई)
  • 19 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (जयपुर)

अप्रैल में होगी प्लेऑफ की रेस तेज

अप्रैल में टूर्नामेंट और रोमांचक होगा, क्योंकि टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की जद्दोजहद करेंगी। खासतौर पर चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमें खिताब के प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: फायर वॉचर्स को मिलेगा 10 लाख का सुरक्षा कवर, केंद्र सरकार से 4 अरब की दरकार

फाइनल मुकाबला 25 मई को

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। हालांकि, फाइनल के वेन्यू की घोषणा अभी बाकी है।आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों और नये शेड्यूल के साथ, फैंस एक बार फिर क्रिकेट के जबरदस्त उत्साह का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हो जाएं!