प्रदेश मंत्रिमंडल की अहम बैठक 12 फरवरी को, भू-कानून व बजट प्रस्तावों पर होगा मंथन

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक 12 फरवरी को होगी। बैठक में 18 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में पेश किए जाने वाले बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा सशक्त भू-कानून पर भी चर्चा संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 22 जनवरी को सभी निजी विद्यालयों में रहेगा अवकाश...आदेश जारी

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पहले ही सशक्त भू-कानून लाने की घोषणा कर चुके हैं। इस मुद्दे पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने व्यापक मंथन किया है। राजस्व विभाग संशोधित भू-कानून का मसौदा तैयार कर चुका है, जिसे कैबिनेट के अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: त्योहारों के सीजन में सक्रिय महिला चोर गैंग का खुलासा, बुवा-भतीजी गिरफ्तार

बैठक में वित्त, वन, लोक निर्माण, सिंचाई और कार्मिक विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर भी मंथन की संभावना है। जानकारों का मानना है कि यह बैठक बजट सत्र के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।

You cannot copy content of this page