सड़क नहीं तो स्वागत नहीं…विधायक को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, गो बैक के लगाए नारे-वीडियो वायरल

खबर शेयर करें

चंपावत। पाटी विकास खंड की ग्राम पंचायत रिखोली में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों और युवाओं ने उनका खुला विरोध शुरू कर दिया। सड़क निर्माण के अधूरे कार्य को लेकर नाराज ग्रामीणों ने “गो बैक खुशाल सिंह अधिकारी” और “मुर्दाबाद” के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक ने रिखोली से गरसाड़ी तक सड़क निर्माण का वादा किया था। चुनाव के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन अब तक संतोषजनक प्रगति नहीं हो सकी है। युवाओं का कहना है कि विधायक ने उस समय दावा किया था कि सरकार बने या न बने, सड़क वह हर हाल में बनवाएंगे, लेकिन तीन साल बाद भी ग्रामीणों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: लापता लोगों की तलाश में युद्धस्तर पर खोज, हर्षिल में बनी झील से बढ़ी मुश्किलें

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति के चलते रोजमर्रा की आवाजाही के साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी सुविधाओं तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है। इसी नाराजगी के चलते विधायक के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: 15 जून को कैंची धाम में उमड़ेगा जनसैलाब, मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

वहीं, इस मामले में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने ग्रामीणों के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पांच किलोमीटर लंबी रिखोली सड़क में से उनकी ओर से दो किलोमीटर हिस्से में डामरीकरण कराया जा चुका है। विधायक के अनुसार जिन लोगों ने विरोध किया, उनके माध्यम से भी गांव में कई विकास कार्य कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के नगर निकायों को 16वें वित्त आयोग से 4500 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रांट की उम्मीद

विधायक ने बताया कि हाल ही में गांव में विभागीय अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर आगे होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में गांव में करोड़ों रुपये के विकास कार्य होने हैं और इसी को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि वह विरोध से विचलित नहीं हैं और अपनी विधानसभा के प्रत्येक गांव का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।