नांदेड़ (महाराष्ट्र)। नांदेड़ जिले से कानून व्यवस्था को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। छेड़छाड़ के मामले में जमानत पर रिहा हुए आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़िता के पति को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस हमले में पीड़िता का पति गंभीर रूप से झुलस गया है और उसे नांदेड़ शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना 29 दिसंबर की तड़के नाइगांव तहसील के बेंद्री गांव में हुई। संतोष माधवराव बेंद्रीकर के खिलाफ 22 दिसंबर को नाइगांव पुलिस थाने में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को 28 दिसंबर को नरसी इलाके से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसे जमानत मिल गई थी।
आरोप है कि जमानत पर छूटने के अगले ही दिन संतोष बेंद्रीकर ने अपने पिता माधव और भाई शिवकुमार के साथ मिलकर पीड़िता और उसके पति से इस बात को लेकर पूछताछ की कि उन्होंने पुलिस से शिकायत क्यों की। इसी दौरान तीनों आरोपियों ने पीड़िता के पति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना के समय पीड़िता का पति अपने घर के पास बनी एक टिन की झोपड़ी में भैंसों को चारा देने गया था। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।
इस घटना में गंभीर रूप से झुलसा पीड़ित नांदेड़ शहर के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक गजानन तोतेवाड ने बताया कि मुख्य आरोपी संतोष बेंद्रीकर, उसके पिता माधव और भाई शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने तीनों को 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।
घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।
