हल्द्वानी। नए साल के जश्न में बरेली से नैनीताल घूमने निकले पांच दोस्तों की यात्रा दर्दनाक हादसे में बदल गई। काठगोदाम से आगे जाम लगने के कारण गौलापार में खाना खाकर वापस लौट रहे कार सवार युवकों की देर रात गलत दिशा से आ रही एक पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 25 वर्षीय मो. रिजवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बरेली के बहेड़ी स्थित रिछा कस्बे के रहने वाले मुजाहिद, इसरार, सनावर, अफजाल और रिजवान नए साल के अवसर पर नैनीताल घूमने जा रहे थे। काठगोदाम से आगे जाम की सूचना मिलने पर उन्होंने गौलापार स्थित मशहूर खान बाबा रेस्टोरेंट में खाना खाया और इसके बाद वापस घर लौटने का फैसला किया।
गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे गौलापार के खेड़ा क्षेत्र में सामने से गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार पिकअप से उनकी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार को सनावर चला रहा था, जिसने पिकअप से बचने की कोशिश की, लेकिन टक्कर टाल नहीं सका। पिकअप सीधे कार के दूसरी ओर जा भिड़ी, जिससे उसी साइड बैठे रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। इस बीच पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से डा. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रिजवान को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मृतक रिजवान के शव को मोर्चरी में रखकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
