हल्द्वानी: डायल 112 पर झूठी सूचना देना पड़ा भारी…रोडवेज चालक का 5 हजार का चालान, ऑल्टो कार सीज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आपातकालीन सेवा डायल 112 के दुरुपयोग का एक मामला हल्द्वानी क्षेत्र से सामने आया है। टांडा जंगल में मारपीट और लूट की झूठी सूचना देने पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले चालक का 5 हजार रुपये का चालान किया, जबकि मारपीट में शामिल ऑल्टो कार सवारों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, 2 जनवरी 2026 को डायल 112 पर कॉलर ब्रज किशोर ने सूचना दी कि टांडा जंगल में एक ऑल्टो कार (नंबर UK01C 1941) के चालक ने अपनी कार बस के आगे लगाकर मारपीट की और पैसे लूट लिए। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के निर्देश पर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा गया और कंट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित वाहन को रोकने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  इसरो की बड़ी कामयाबी: पीओईएम-4 सफलतापूर्वक पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश कर हिंद महासागर में टकराया

पुलिस द्वारा गन्ना सेंटर, रामपुर रोड हल्द्वानी के पास ऑल्टो कार को रोककर दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए चौकी लाया गया। रोडवेज बस में सवार यात्रियों से पूछताछ करने पर पता चला कि टांडा बैरियर के पास बस और ऑल्टो कार की हल्की टक्कर हुई थी। इसके बाद ऑल्टो चालक ने अपनी गाड़ी में हुए नुकसान को लेकर बस को रोका, जहां दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। जांच में लूट जैसी किसी भी घटना की पुष्टि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: 30 जून से बंद होगी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी, 15 जून से रात्रि विश्राम पर भी रोक

मामले में प्रभारी चौकी टीपी नगर मनोज कुमार ने यूपी रोडवेज बस संख्या यूपी 30 एटी 1958 के चालक ब्रज किशोर के खिलाफ डायल 112 में झूठी सूचना देने पर पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत ₹5,000 का चालान किया। वहीं, मारपीट के आरोप में ऑल्टो चालक हैरी सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी बिलासपुर रोड रुद्रपुर और दीप सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी भूरारानी, बिलासपुर रोड रुद्रपुर के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत ₹500-₹500 का चालान किया गया। पुलिस ने ऑल्टो वाहन को भी सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का तोहफ़ा: 220 नए डॉक्टरों को मिली नियुक्ति

नैनीताल पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि डायल 112 एक आपातकालीन सेवा है और झूठी सूचना देकर इसका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि आपात सेवाओं का सही और जिम्मेदारी से उपयोग करें।