हल्द्वानी: कार और पिकअप की जोरदार टक्कर, आग लगने से मची अफरा-तफरी…देखें Video

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड पर बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब एक कार और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के कारण दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और गुजर रहे अन्य वाहन रुक गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: 158 चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त, अस्पतालों में लंबे समय से चल रहे थे गायब

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां सिडकुल और हल्द्वानी से मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कार सवार तीन लोगों के चोटिल होने की खबर है, हालांकि पुलिस को दोनों वाहनों में सवार लोग मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है, जिससे यातायात और राहत कार्यों में व्यवधान पड़ा। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी: पुलिस ने जंगल में जुआ खेलते तीन लोगों को पकड़ा