गुवाहाटी टेस्ट: पहले दिन कड़ी मेहनत से खुश मोर्ने मोर्कल, बोले—दूसरे दिन जल्दी विकेट लेकर मैच में पकड़ बनाएंगे

खबर शेयर करें

गुवाहाटी। भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल संतुष्ट नजर आए। मोर्कल ने कहा कि टीम ने काफी मेहनत की है और दूसरे दिन का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को जल्द समेटकर मुकाबले में पकड़ बनाना होगा।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 247 रन बनाए थे। दूसरे दिन टीम इंडिया का लक्ष्य विपक्षी टीम को जल्द निपटा कर सीरीज को 1-1 से बराबर करने का होगा।

“एनर्जी और बॉडी लैंग्वेज मजबूत रखनी होगी” — मोर्कल
दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए मोर्ने मोर्कल ने कहा:“जितनी जल्दी हो सके हमें विकेट लेने होंगे। जबरदस्त एनर्जी, बेहतरीन बॉडी लैंग्वेज के साथ शुरुआत करनी होगी। हमें घंटे-घंटे, सेशन-दर-सेशन खेलना है। जिन चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं, उन्हें कंट्रोल करना होगा। इसका मतलब है गेंद को सही एरिया में डालना।” उन्होंने कहा कि पहले दिन गेंदबाजों ने काफी मेहनत की और उम्मीद है कि उसका फायदा दूसरे दिन मिलेगा।

कोच ने तारीफ की गेंदबाजों की
मोर्कल ने भारतीय गेंदबाजों के प्रयास को सराहते हुए कहा, “शनिवार को यह टेस्ट क्रिकेट का एक पारंपरिक दिन था। पिच अच्छी थी। गेंदबाजों ने पार्टनरशिप तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत की। दूसरे सेशन में स्कोरिंग रेट को अच्छी तरह कंट्रोल किया और तीसरे सेशन में विकेट निकालने की अच्छी कोशिश की।”

309/6 पर दक्षिण अफ्रीका, शीर्ष क्रम से मजबूत शुरुआत
पहले दिन के अंत तक दक्षिण अफ्रीका ने 109 ओवरों में 6 विकेट पर 309 रन बना लिए थे। टीम की शुरुआत मजबूत रही।
एडेन मार्करम (38) और रयान रिकेल्टन (35) ने पहले विकेट के लिए 26.5 ओवर में 82 रन जोड़े। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (49) और कप्तान टेंबा बावुमा (41) ने उपयोगी पारियां खेलीं। 246 पर 6 विकेट गिरने के बाद सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेन ने अहम साझेदारी कर टीम को 300 के पार पहुंचाया।

भारत की गेंदबाजी:
कुलदीप यादव – 3 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 1 विकेट
मोहम्मद सिराज – 1 विकेट
रवींद्र जडेजा – 1 विकेट

You cannot copy content of this page