उत्तराखंड: राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 765 व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण निलंबित

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य कर विभाग ने जीएसटी नियमों का उल्लंघन करने वाले 765 व्यापारियों का पंजीकरण निलंबित कर दिया है। यह निर्णय शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली हिमस्खलन अपडेट: रेस्क्यू अभियान तेज, एक और श्रमिक को सुरक्षित निकाला, 5 की तलाश जारी

बैठक में बकायेदार व्यापारियों और जीएसटी रिटर्न दाखिल न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। विभाग द्वारा 4058 बकायेदारों को चिन्हित किया गया है, जिन पर कुल 160 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है। बकाया वसूली अभियान के तहत शनिवार को 1.20 करोड़ रुपये की वसूली भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की: मंदिर के पास गोमांस मिलने से हंगामा, बजरंग दल ने की गिरफ्तारी की मांग

इसके अलावा, लंबे समय से रिटर्न दाखिल न करने वाले 515 व्यापारियों को चिन्हित कर 55 के पंजीकरण निलंबित कर दिए गए हैं। अन्य मामलों में भी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल: हॉकी मुकाबले में कर्नाटक की खिलाड़ी घायल, गेंद मुंह पर लगने से लगी गहरी चोट

बैठक में सचिव वित्त दिलीप जावलकर, राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page