उत्तराखंड: राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 765 व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण निलंबित

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य कर विभाग ने जीएसटी नियमों का उल्लंघन करने वाले 765 व्यापारियों का पंजीकरण निलंबित कर दिया है। यह निर्णय शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का उत्तरकाशी दौरा टला, अब मार्च में आने की संभावना

बैठक में बकायेदार व्यापारियों और जीएसटी रिटर्न दाखिल न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। विभाग द्वारा 4058 बकायेदारों को चिन्हित किया गया है, जिन पर कुल 160 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है। बकाया वसूली अभियान के तहत शनिवार को 1.20 करोड़ रुपये की वसूली भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिजली दरों पर दोहरी मार, 25 फीसदी तक बढ़ सकते हैं बिल

इसके अलावा, लंबे समय से रिटर्न दाखिल न करने वाले 515 व्यापारियों को चिन्हित कर 55 के पंजीकरण निलंबित कर दिए गए हैं। अन्य मामलों में भी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लिटिल फ्लावर स्कूल में दो दिवसीय स्काउट/गाइड कैंप संपन्न

बैठक में सचिव वित्त दिलीप जावलकर, राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad