हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का 10वां दीक्षांत समारोह सोमवार को गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने की। इस अवसर पर स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा स्तर के कुल 18,146 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, जबकि 6 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया गया।
Grand Convocation Ceremony of Uttarakhand Open University: समारोह का शुभारम्भ शोभायात्रा, राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने शैक्षणिक सत्र 2024–25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, शोध, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात कुलाधिपति द्वारा विधिवत उपाधि-प्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।
दीक्षांत समारोह के दौरान पीएच.डी. एवं स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय की शौर्य दीवार, हिंदी वेबसाइट, ‘प्रगति के सोपान’ और त्रैमासिक पत्रिका ‘उड़ान’ का लोकार्पण भी किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में राज्यपाल ने विद्यार्थियों से सत्य, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया है। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
पीएच.डी. उपाधि प्राप्त शोधार्थी
शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा: संजना रौतेला, नमिता बोरा, लता आर्या
मानविकी विद्याशाखा: बसुदेव प्रसाद, शशांक शर्मा, कमल डिमरी
कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त शिक्षार्थी
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान: प्रेरणा भट्ट
शिक्षाशास्त्र: प्रवेश कुमार
विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्राप्त शिक्षार्थी (कुल 28)
समाज विज्ञान विद्याशाखा : अंकित ढौंडियाल, हितेश चंद्रा, रेखा गैड़ा, सबीहा ख़ान, कुमारी दीक्षा, प्रियंका तिवारी
शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा : बलवंत सिंह, रजनी गुरे, सौम्या कांडपाल, पंकज जोशी, अर्पिता शर्मा, जागृति चौहान
मानविकी विद्याशाखा : हिमांशु ओली, कुमारी हेमवंती, दीपिका, प्रवेश कुमार
स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा : कुसुमलता, सुमित गिरि
प्रबंध अध्ययन एवं वाणिज्य विद्याशाखा : स्वाति बिष्ट, अंशुल अग्रवाल, अंकिता नेगी
विज्ञान विद्याशाखा : योगिता रावत, मोनिका, अमित कुमार, हर्षिता मेहता, रैना शुक्ला, ईशिता पांडे
प्रायोजित स्वर्ण पदक : लाला देवकी नंदन नंद किशोर एजेंसीज स्मृति स्वर्ण पदक (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान): प्रेरणा भट्ट
शीला देवी, धर्मपत्नी लाला ओम प्रकाश स्मृति स्वर्ण पदक (मानविकी): प्रवेश कुमार
भगवती देवी, लाला नंद किशोर स्मृति स्वर्ण पदक (प्रबंध अध्ययन एवं वाणिज्य): अंकिता नेगी
कल्याण भवति समिति पदक (शिक्षाशास्त्र): सौम्या कांडपाल
