नए साल पर सरकारी नौकरियों की सौगात: UKPSC की दो नई भर्तियां घोषित, वन दरोगा भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी

खबर शेयर करें

देहरादून। नए साल की शुरुआत उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार की अच्छी खबर लेकर आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने दो अलग-अलग भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन दरोगा भर्ती का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है।

UKPSC ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिष्ठान में समूह-ग के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक के 11 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए 20 से 29 जनवरी के बीच संशोधन का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  शिकायतकर्ता को नग्न कर मारपीट करने के मामले में पूर्व एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह दोषी, कार्रवाई के आदेश

इसके अलावा गृह विभाग के अंतर्गत विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी के तीन पदों पर भी भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए 30 दिसंबर से 19 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन में सुधार की प्रक्रिया 27 जनवरी से पांच फरवरी तक निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति और ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट 20 फरवरी तक आयोग कार्यालय में जमा कराना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर संकट, मां पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण के लिए कंपनी को अनुबंध रद्द करने का नोटिस

इधर, UKSSSC ने वन दरोगा भर्ती की प्रक्रिया पूरी करते हुए अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। 22 जून को आयोजित लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मापजोख 20 से 22 नवंबर और अभिलेख सत्यापन 26 नवंबर से एक दिसंबर के बीच कराया गया था। सभी चरण पूरे होने के बाद आयोग ने 120 चयनित अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग को भेज दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बारिश से हर्षिल घाटी में तेलगाड़ नदी उफान पर, बाजार और गांव खाली कराए गए

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खबर नए साल में बड़ी राहत और सुनहरा अवसर साबित हो रही है।