देहरादून में भीषण सड़क हादसा, कार ट्रेलर में घुसी, हरियाणा के चार युवकों की मौत, एक गंभीर

खबर शेयर करें

देहरादून। राजधानी देहरादून में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। आशारोड़ी चेकपोस्ट के समीप एक तेज रफ्तार कार सीमेंट से भरे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है। वाहन संख्या HR42 E 2701 (मारुति रिट्ज, सफेद रंग) सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी। आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास कार सीमेंट से लदे ट्रेलर संख्या HR63F 5353 में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सभी युवक बुरी तरह फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 22 जनवरी को सभी निजी विद्यालयों में रहेगा अवकाश...आदेश जारी

सूचना मिलते ही फायर सर्विस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कार के क्षतिग्रस्त हिस्से को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टीपीनगर बना नशे का अड्डा, चौकी के साये में फल-फूल रहा अवैध शराब कारोबार

मृतकों की पहचान अंकुश पुत्र अजीत, पारस पुत्र जयकरण (दोनों निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत), अंकित पुत्र राजेश (निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद) और नवीन पुत्र नरेश (निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा) के रूप में हुई है।

हादसे में विनय पुत्र विजय (निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत) गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका उपचार जारी है।पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर उसके चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार, निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात, जिला सहारनपुर से पूछताछ शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्कूल बस हादसे पर एसएसपी का सख्त एक्शन, चालक पर मुकदमा दर्ज

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मार्ग पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।

You cannot copy content of this page