उत्तराखंड: गोपेश्वर में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

खबर शेयर करें

गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जनपद में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गोपेश्वर क्षेत्र के बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के समीप उस समय हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने आज मुखबा पहुंचेंगे पीएम मोदी, हर्षिल में करेंगे जनसभा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। कार में सवार सभी पांच लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर हरमनी गांव (ब्लॉक दशोली) लौट रहे थे। इसी दौरान बारिश और आंधी-तूफान के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही चमोली थाने से पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई, लेकिन भारी बारिश और खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी कठिनाई आ रही है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते पुलिस को घटना की सूचना मिलने में भी करीब एक घंटे की देरी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  निरंकुश अधिकारियों की सरपरस्ती में टैक्स चोरी, विभागीय चुप्पी से मिल रही खुली छूट

स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई हैं। मृतकों की पहचान और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हाथी के हमले में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, घास और लकड़ी लेने गये थे जंगल