उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। देर रात लगभग 1 बजकर 40 मिनट पर आए इस भूकंप से स्थानीय लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय से सटे जसपुर गांव के पास था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन की सतह से 5 किमी. थी। फिलहाल, भूकंप के कारण किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है। जिला प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।