उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई तीव्रता

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। देर रात लगभग 1 बजकर 40 मिनट पर आए इस भूकंप से स्थानीय लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय से सटे जसपुर गांव के पास था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य कर विभाग की नाकामी से बेलगाम टैक्स चोरी, गोदामों से पलक झपकते गायब हो रहा माल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन की सतह से 5 किमी. थी। फिलहाल, भूकंप के कारण किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है। जिला प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।