उत्तराखंड: धारचूला में भूकंप के झटके, 3.1 तीव्रता दर्ज, कोई नुकसान नहीं

खबर शेयर करें

धारचूला। रविवार दोपहर धारचूला तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्निट्यूड दर्ज की गई। हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड वन विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, फील्ड स्टाफ की कमी जल्द होगी दूर

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर 3:34 बजे धारचूला से लेकर बंगापानी तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धारचूला के ऊंचाई वाले क्षेत्र में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केदारनाथ में बड़ा हादसा टला, एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस क्रैश, पायलट सुरक्षित

हल्के झटकों के बावजूद लोग कुछ समय के लिए घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील है, ऐसे में सतर्कता बरतना जरूरी है।