धराली–हर्षिल आपदा : 14 दिन बाद मिला सेना के जवान का शव, रडार से होटल व लोगों के दबे होने के संकेत

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। हर्षिल से तीन किमी आगे सोमवार को एक शव बरामद हुआ है। शव सेना के जवान का बताया जा रहा है। घटना स्थल झाला के पास नदी किनारे से शव मिलने के बाद अब तक धराली–हर्षिल आपदा में दो शव बरामद हो चुके हैं।

जीपीआर से मिले चौंकाने वाले संकेत
पांच अगस्त को आई आपदा में पानी और मलबे ने धराली में तबाही मचाई थी। एनडीआरएफ की टीम ने ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (GPR) से सर्वे किया तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।
रडार ने दिखाया कि आठ से दस फीट नीचे होटल और लोग दबे हुए हैं। इस आधार पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें खुदाई कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिवाली से पहले राशन विक्रेताओं को बड़ी राहत, केंद्र ने जारी किए 27.13 करोड़ रुपये

40 मीटर गहराई तक देता है संकेत
असिस्टेंट कमांडेंट आरएस धपोला ने बताया कि जीपीआर तकनीक से करीब 40 मीटर नीचे तक दबे तत्वों का पता लगाया जा सकता है। संकेत मिलने वाले स्थलों पर खुदाई जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  10 जून तक उत्तराखंड में दस्तक देगा मानसून, इस बार सामान्य से 6% अधिक बारिश का अनुमान

पशु शव भी मिले
आपदा प्रभावित क्षेत्र से बीते दिनों दो खच्चरों और एक गाय के शव भी निकाले गए थे। मलबे में दबे लोगों की खोज को चार सेक्टरों में बांटा गया है। इनमें दो सेक्टर एनडीआरएफ और दो सेक्टर एसडीआरएफ को सौंपे गए हैं।

You cannot copy content of this page