उत्तरकाशी: जिले के धराली में आपदा राहत व बचाव कार्य छठे दिन भी जारी है, लेकिन हर्षिल घाटी में खराब मौसम के कारण रविवार सुबह से हवाई रेस्क्यू शुरू नहीं हो सका। चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सेना के हेलिकॉप्टर मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं।
शनिवार को पांचवें दिन 480 लोगों को विभिन्न स्थानों से सुरक्षित निकाला गया। अब भी 49 लोगों की तलाश की जा रही है। हैदराबाद से लाए गए जीपीआर रडार से मलबे के भीतर दबे लोगों की खोज तेज होगी। राहत दल सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के साथ ड्रोन, डॉग स्क्वॉड और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से तलाश में जुटा है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी व लिमचागाड़ के पास वैली ब्रिज निर्माण अंतिम चरण में है, जबकि सोनगाड़, डबरानी, हर्षिल और धराली में अवरुद्ध हाईवे को खोलने का कार्य तेजी से चल रहा है।
इस बीच, उत्तराखंड पुलिस ने धराली आपदा से जुड़ी आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर चार लोगों के खिलाफ देहरादून कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली, पौड़ी के सैंजी और बांकुड़ा गांवों के प्रभावितों के लिए त्वरित राहत की घोषणा की है। पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पांच लाख रुपये तथा मृतकों के परिजनों को भी पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को हरसंभव आर्थिक सहारा दिया जाएगा।