दिल्ली विधानसभा चुनाव: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को करारी हार, भाजपा ने कई सीटों पर लहराया परचम

खबर शेयर करें

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए बड़ा झटका सामने आया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने उन्हें 3,186 वोटों के अंतर से हराया।

वहीं, जंगपुरा सीट से ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा। भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें 1,844 वोटों के अंतर से हराया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन का भारत को समर्थन, आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का दिया पूरा समर्थन

मनीष सिसोदिया का बयान

हार के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, “दिल्ली का चुनाव हमने पूरी मेहनत से लड़ा। जंगपुरा के लोगों ने हमें प्यार और सम्मान दिया, लेकिन हम पीछे रह गए। जो जीते हैं, उन्हें बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि वे क्षेत्र की समस्याओं को हल करेंगे। हम विश्लेषण करेंगे कि कहां गलती हुई।”

यह भी पढ़ें 👉  रामबन में अमरनाथ यात्रियों की तीन बसें आपस में टकराईं, 36 श्रद्धालु घायल

आतिशी ने दिलाई ‘आप’ को राहत

कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री उम्मीदवार आतिशी ने जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को पराजित किया।

अन्य प्रमुख नतीजे:

  • राजेंद्र नगर: भाजपा के उमंग बजाज ने ‘आप’ के दुर्गेश पाठक को हराया।
  • कोंडली: आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज की।
  • कस्तूरबा नगर: भाजपा के नीरज बसोया ने जीत हासिल की।
  • मालवीय नगर: ‘आप’ के सोमनाथ भारती को हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें 👉  13 साल बाद भारतीय फुटबॉल को मिला मुख्य कोच, खालिद जमील बने पुरुष राष्ट्रीय टीम के नए कोच

विश्लेषण की तैयारी

आम आदमी पार्टी ने हार के कारणों की समीक्षा करने की बात कही है। इस चुनाव में भाजपा ने कई अहम सीटों पर कब्जा कर आप के किले में सेंध लगा दी है।

You cannot copy content of this page