वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। फोर्ब्स की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की कुल संपत्ति में 1.1 अरब डॉलर की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आया भूचाल बताया जा रहा है, विशेष रूप से बिटकॉइन के क्रैश ने बाजार की धारणा को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसका सीधा असर ट्रंप की कंपनी के वैल्यूएशन पर पड़ा।
6.2 अरब डॉलर पर आ गई ट्रंप की नेटवर्थ
फोर्ब्स के मुताबिक, ट्रंप की नेटवर्थ अब 6.2 अरब डॉलर रह गई है, जबकि इसी साल सितंबर में यह 7.3 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर थी। सबसे बड़ा झटका उनकी मीडिया और टेक्नोलॉजी कंपनी TMTG (Trump Media & Technology Group) के शेयरों में भारी गिरावट से लगा है। यह कंपनी स्टॉक मार्केट में DJT टिकर के तहत ट्रेड करती है और पिछले कुछ हफ्तों में इसके शेयरों में अभूतपूर्व बिकवाली देखी गई।
DJT शेयर 10.18 डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, पिछले शुक्रवार को क्रिप्टोकरेंसी में आई बड़ी गिरावट के बीच DJT स्टॉक भी टूटकर 10.18 डॉलर तक फिसल गया — जो अब तक का इसका सबसे कम स्तर है। डेटा बताता है कि पिछले एक महीने में: 35% गिरावट, पिछले छह महीनों में: 55% की भारी टूट, इस लगातार गिरावट ने ट्रंप की कुल संपत्ति में बड़ी सेंध लगा दी है।
सितंबर 2025 तक तेजी, अब हालात उलट गए
गौरतलब है कि सितंबर 2025 तक ट्रंप की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही थी। उनकी संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे वे Forbes 400 सूची में 201वें स्थान पर पहुंच गए थे। लेकिन क्रिप्टो मार्केट की ताजा उथल-पुथल और TMTG के शेयरों के लगातार गिरने से तस्वीर पूरी तरह बदल गई और ट्रंप को 1.1 अरब डॉलर के भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
क्रिप्टो क्रैश ने लगाया तगड़ा झटका: डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर घटी
