हरिद्वार: लेबर इंस्पेक्टर को फैक्ट्री में बंधक बनाने की कोशिश, विवाद बढ़ा

खबर शेयर करें

हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में निरीक्षण करने पहुंची लेबर इंस्पेक्टर मीनाक्षी भट्ट को उद्यमियों ने घेराव कर बंधक बनाने की कोशिश की। लेबर इंस्पेक्टर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने फैक्ट्री में बाल मजदूरों को काम करते देखा, जो कानूनन अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लंबे समय तक लिव-इन में रहने के बाद बलात्कार का आरोप नहीं: सुप्रीम कोर्ट

वहीं, इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लेबर इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया कि वे बिना किसी नोटिस और अनुमति के फैक्ट्री में घुसीं, जोकि स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है। उनका कहना था कि किसी भी प्रकार के निरीक्षण से पहले नोटिस देना अनिवार्य है, लेकिन इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी, 1 जनवरी 2025 से होगी लागू

मामले को लेकर दोनों पक्षों में तीव्र विवाद चल रहा है और दोनों अपनी-अपनी स्थिति पर अड़े हुए हैं। अब देखना होगा कि इस विवाद में संबंधित विभाग क्या कार्रवाई करता है और स्थिति में किस प्रकार का समाधान निकाला जाता है।

You cannot copy content of this page