कर्नाटक में हनीट्रैप कांड से सियासी भूचाल, 48 नेताओं की सीडी होने का दावा

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों हनीट्रैप कांड को लेकर जबरदस्त हलचल मची हुई है। दावा किया गया है कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर के 48 नेताओं की हनीट्रैप वीडियो सीडी मौजूद हैं। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है।

विधानसभा में सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना का सनसनीखेज खुलासा

गुरुवार को विधानसभा में भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने हनीट्रैप मामले को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना को निशाना बनाकर हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची गई। इस पर मंत्री राजन्ना खुद खड़े हुए और हनीट्रैप के प्रयास की पुष्टि करते हुए बड़ा बयान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मंत्री पद की अधिसूचना जारी, सभी विभाग फिलहाल CM के पास

राजन्ना ने कहा, “कई लोग कहते हैं कि कर्नाटक एक सीडी फैक्ट्री बन चुका है। यह मामला सिर्फ राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें राष्ट्रीय स्तर के कई नेता भी शामिल हैं। मेरे पास 48 नेताओं की हनीट्रैप सीडी होने की जानकारी है।”

“हनीट्रैप के जाल में फंसाए जा रहे नेता, सरकार से जांच की मांग”

यह भी पढ़ें 👉  अंतरिक्ष में चलना भूलीं सुनीता विलियम्स, ISS पर स्पेसक्राफ्ट खराब होने से फंसीं

मंत्री राजन्ना ने यह भी कहा कि वे गृह मंत्री से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा, “लोगों को सच जानना चाहिए कि इस साजिश के पीछे कौन है? यह एक महामारी की तरह फैल चुका है, इसे सार्वजनिक रूप से उजागर किया जाना चाहिए।”

राजनीतिक दलों में मची खलबली, भाजपा ने सरकार को घेरा

इस खुलासे के बाद भाजपा ने सरकार पर हमला बोल दिया है। भाजपा विधायक सुनील कुमार करकला ने सबसे पहले इस मुद्दे को सदन में उठाया था, जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ चुका है। विपक्ष ने सरकार से इस मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नई दरें लागू, 20 रुपए में बनेगा ओपीडी पर्चा, 50 में आईपीडी

अब आगे क्या?

राज्य की राजनीति में इस हनीट्रैप कांड से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यदि राजन्ना के दावे सही साबित होते हैं, तो यह कर्नाटक की राजनीति में अब तक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल हो सकता है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है और जांच में क्या सच सामने आता है।