उत्तराखंड में 15 स्थानों के नाम बदले, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा

खबर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य में 15 स्थानों और मार्गों के नाम बदलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह निर्णय स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को संजोने के उद्देश्य से लिया गया है।

बदले गए स्थानों के नाम:
हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर, गाजीवाली अब आर्य नगर, चांदपुर अब ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट अब मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली अब आंबेडकर नगर, इदरीशपुर अब नंदपुर, खानपुर अब कृष्णपुर, और अकबरपुर फाजलपुर अब विजयनगर के नाम से जाना जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जीएसटी बकायेदारों पर कार्रवाई... तीन दिन में वसूले गए चार करोड़, 2577 व्यापारियों का GST पंजीयन निलंबित

देहरादून जिले में मियांवाला का नाम रामजीवाला, पीरवाला का नाम केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर, और अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मेंहदीपुर बालाजी दर्शन को गए देहरादून के परिवार की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

सड़क मार्गों के नाम भी बदले
सरकार ने दो प्रमुख मार्गों के नाम भी बदल दिए हैं। नवाबी रोड अब अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई मार्ग अब गुरु गोवलकर मार्ग के नाम से जाना जाएगा।

नगर पंचायत का नाम परिवर्तन
सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पूरी रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर 53 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मिलेगा राज्यपाल पदक और डीजी प्रशस्ति डिस्क

सरकार का तर्क
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह निर्णय भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक महापुरुषों के योगदान को सम्मान देने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि नए नाम स्थानीय लोगों को गौरव का अनुभव कराएंगे और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे।