भड़काऊ भाषण का मामला: काली सेना प्रदेश संयोजक भूपेश जोशी समेत 200 पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

देहरादून। बालावाला क्षेत्र में हुई एक महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में काली सेना उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक भूपेश जोशी समेत 200 लोगों के खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बालावाला चौकी इंचार्ज संजय रावत की तहरीर पर की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: फरवरी के दूसरे पखवाड़े में पेश होगा राज्य का बजट, केंद्र के बजट के बाद तय होगी रूपरेखा

रायपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी के अनुसार, महापंचायत में जोशी ने विवादित शब्दों का प्रयोग करते हुए एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया, जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर तैनात चीता मोबाइल टीम ने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है, जिसे पुलिस साक्ष्य के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, गाड़-गदेरों में जलस्तर बढ़ने का खतरा

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले की तफ्तीश जारी है।

You cannot copy content of this page