भड़काऊ भाषण का मामला: काली सेना प्रदेश संयोजक भूपेश जोशी समेत 200 पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

देहरादून। बालावाला क्षेत्र में हुई एक महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में काली सेना उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक भूपेश जोशी समेत 200 लोगों के खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बालावाला चौकी इंचार्ज संजय रावत की तहरीर पर की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, 5 जून तक बारिश के आसार

रायपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी के अनुसार, महापंचायत में जोशी ने विवादित शब्दों का प्रयोग करते हुए एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया, जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर तैनात चीता मोबाइल टीम ने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है, जिसे पुलिस साक्ष्य के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विवेकानंद हॉस्पिटल में बिना मानक के चल रही थी कैंटीन, स्वास्थ्य विभाग ने कराई बंद

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले की तफ्तीश जारी है।