कनाडा के साथ व्यापारिक रिश्ते चुनौतीपूर्ण: ट्रंप

खबर शेयर करें

वॉशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कनाडा को ‘सबसे घटिया देशों में से एक’ करार देते हुए कहा कि अमेरिका उसे 51वां राज्य मानता है। ट्रंप ने यह टिप्पणी कनाडा को दी जाने वाली सालाना लगभग 200 बिलियन डॉलर की सब्सिडी के संदर्भ में की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जीएसटी बकायेदारों पर कार्रवाई... तीन दिन में वसूले गए चार करोड़, 2577 व्यापारियों का GST पंजीयन निलंबित

ट्रंप ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेद चलते आए हैं, जिससे तनाव बढ़ा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिकी व्यापार घाटे के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अनुसार, 2024 में यह घाटा 63.3 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान है।

राष्ट्रपति ने कहा, “मैं हर देश के साथ सीधे या परोक्ष रूप से डील करता हूँ,” और कनाडा के मामले में कई मौकों पर कड़े शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा से निर्यातित कई उत्पाद ऐसे हैं जिनकी अमेरिका को कोई आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम से स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में, भारत ने मांगा प्रत्यर्पण

इधर, बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर और अर्थशास्त्री मार्क कार्नी ने कहा कि जब तक दोनों देशों के बीच व्यापक साझेदारी पर चर्चा नहीं होती, तब तक ट्रंप की टिप्पणियों से कनाडा की संप्रभुता पर सवाल उठते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: फरवरी के दूसरे पखवाड़े में पेश होगा राज्य का बजट, केंद्र के बजट के बाद तय होगी रूपरेखा

ट्रंप के इस बयान से दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में जारी तनाव और मतभेदों की पुष्टि होती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह विवाद व्यापारिक वार्ताओं और नीतिगत बदलावों की संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है।