उत्तराखंड: सिंचाई विभाग में अभियंताओं के बंपर तबादले, नवनियुक्त 42 सहायक अभियंताओं की हुई तैनाती

खबर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सिंचाई विभाग में व्यापक स्तर पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए अभियंताओं के बंपर तबादले किए हैं। वहीं, विभाग में नवनियुक्त 42 सहायक अभियंताओं की भी तैनाती हुई है। इस निर्णय से विभागीय कार्यप्रणाली को अधिक सुचारू, पारदर्शी और प्रभावी बनाने का उद्देश्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में दर्दनाक सड़क हादसा, दिल्ली के दंपती की मौके पर मौत

सिंचाई विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम राज्य में सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने, विकास परियोजनाओं में गति लाने और जल संसाधन प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धूलकोट में दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

सचिव सिंचाई ने बताया कि तबादलों के दौरान निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई है, ताकि सभी अभियंताओं को समान अवसर मिल सके और सभी क्षेत्रों में उनके योगदान को सुनिश्चित किया जा सके। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्थानांतरित अभियंताओं को जल्द ही अपने नए तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्री-मानसून बारिश ने दी राहत, तापमान में आठ डिग्री तक की गिरावट

यह कदम राज्य के सिंचाई ढांचे को सुधारने और जल प्रबंधन में दक्षता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।