उत्तराखंड: रुद्रपुर में वर्चस्व की लड़ाई में चली गोलियां, मासूम बने शिकार, हल्द्वानी रेफर

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। वार्ड नंबर 22 के टंकी मोहल्ले में सोमवार देर शाम वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर फायरिंग हो गई। फायरिंग की चपेट में आकर घरों के बाहर खेल रहे पांच मासूम बच्चे घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को दी मंजूरी, मुख्यमंत्री धामी बोले – "जनता की भावनाओं का सम्मान"

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम टंकी मोहल्ला में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उस समय कई बच्चे सड़क पर खेल रहे थे। गोलीबारी के बीच जान बचाने की कोशिश कर रहे बच्चों के पैरों में छर्रे लग गए। घायल बच्चों की पहचान हर्ष (7 वर्ष), निखिल (12 वर्ष), तनुज (8 वर्ष), ऋषभ (8 वर्ष) और गरिमा (7 वर्ष) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बलूचिस्तान में बढ़े विद्रोही खतरे, पाकिस्तान रेलवे ने रात में ट्रेनों का संचालन बंद किया

हर्ष के पिता गेंदन कोली ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बच्चों को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि गोली किसी बच्चे के सिर या सीने में लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राजस्व भूमि पर अतिक्रमण मामले में लापरवाही उजागर, राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन निलंबित

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गुट लंबे समय से इलाके में तनाव का कारण बने हुए हैं। वारदात के बाद लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page