ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन का भारत को समर्थन, आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का दिया पूरा समर्थन

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन के वरिष्ठ सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भारत के प्रति अपनी मजबूत और भावनात्मक समर्थन की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो ब्रिटेन उसे पूरा समर्थन देगा।

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने यह बयान ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा के दौरान दिया, जो पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गई थी। इस सभा में ब्रिटेन के कई सांसद और प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मिलेगा Z श्रेणी का सुरक्षा कवच

ब्लैकमैन ने कहा, “हम यहां दुख साझा करने आए हैं। जब आतंकी हमला करता है, तो वह पूरी मानवता के दिलों पर हमला करता है। यह हमला धार्मिक आधार पर नफरत को दर्शाता है, और इसे कतई सहन नहीं किया जा सकता।” उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को ब्रिटिश संसद (हाउस ऑफ कॉमन्स) में उठाया और सरकार से आग्रह किया कि वह भारत के प्रति अपना समर्थन स्पष्ट रूप से जताए।

यह भी पढ़ें 👉  हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाने के बाद कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

सांसद ने कहा, “मेरी व्यक्तिगत राय में, भारत जो भी कदम आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ उठाएगा, हमें उसका समर्थन करना चाहिए। अगर आतंकियों को न्याय के कटघरे में नहीं खड़ा किया जा सकता, तो उन्हें खत्म कर दिया जाना चाहिए।”

ब्लैकमैन ने जोर दिया कि ब्रिटेन के सभी राजनीतिक दल भारत के साथ खड़े होंगे, चाहे वह कार्रवाई एलओसी के पार सैन्य रूप में ही क्यों न हो।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: थल के बल्याऊं गांव में दो मंजिला पुश्तैनी मकान जला, 65 लाख का नुकसान...बेटी की शादी की तैयारियां राख

सांसद बॉब ब्लैकमैन, जो इंग्लैंड के हैरो ईस्ट से कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद हैं, भारत के पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित हैं। उन्होंने कश्मीर घाटी की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 9 साल पहले घाटी की यात्रा की थी और उसकी सुंदरता आज भी उनके दिल में बसी हुई है। ब्लैकमैन ने यह भी कहा, “आतंकी चाहते हैं कि घाटी में पर्यटन न हो, लेकिन हम उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे।”

You cannot copy content of this page