देहरादून। उत्तराखंड शासन ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), वित्त सेवा और प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के कई अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती के आदेश जारी किए। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। शासन का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाना बताया गया है।
“Major Bureaucratic Reshuffle to Strengthen Governance in Uttarakhand”: जारी आदेशों के तहत वरिष्ठ IAS अधिकारी आर. मीनाक्षी सुन्दरम को प्रमुख सचिव ऊर्जा सहित अन्य अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव आवास एवं आयुक्त आवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, सचिव शैलेश बगौली को मुख्यमंत्री सचिवालय समेत अन्य विभागों से मुक्त कर सचिव पेयजल बनाया गया है। सचिव स्तर पर चिकित्सा स्वास्थ्य, सहकारिता, आयुष, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नियोजन और पुनर्गठन जैसे अहम विभागों में भी फेरबदल किया गया है।
सचिव सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन से हटाकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कई अधिकारियों को सचिवालय प्रशासन, सहकारिता, राज्य संपत्ति, आयुष एवं आयुष शिक्षा विभागों में नई तैनाती दी गई है। आपदा प्रबंधन, परियोजना निदेशन और बाह्य सहायतित परियोजनाओं से जुड़े पदों पर भी बदलाव किए गए हैं।
PCS अधिकारियों के स्तर पर भी व्यापक फेरबदल किया गया है। अरविन्द कुमार पाण्डे को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल नियुक्त किया गया है। दिनेश प्रताप सिंह को चीनी मिल डोईवाला का अधिशासी निदेशक बनाया गया है। कई डिप्टी कलेक्टरों के जनपद बदले गए हैं, जिनमें हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर, चंपावत और टिहरी शामिल हैं। कुम्भ मेला हरिद्वार से जुड़े पदों पर भी नई तैनातियां की गई हैं।
शासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने वर्तमान पदभार से अवमुक्त होकर तत्काल नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग को उपलब्ध कराएं।
प्रशासनिक हलकों में इस फेरबदल को सरकार की कार्यक्षमता बढ़ाने और नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
