12 घंटे में 1057 पुरुषों संग संबंध का दावा करने वाली बॉनी ब्लू बाली से डिपोर्ट, 10 साल का प्रतिबंध

खबर शेयर करें

जकार्ता/बाली। महज 12 घंटे में 1057 पुरुषों के साथ संबंध बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का दावा कर दुनिया भर में सुर्खियों में आईं ब्रिटेन की विवादास्पद एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बॉनी ब्लू उर्फ टिया बिलिंगर को इंडोनेशिया के बाली से अपमानजनक तरीके से देश निकाला दे दिया गया है। इंडोनेशियाई प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए उन्हें डिपोर्ट कर दिया और साथ ही अगले 10 साल तक इंडोनेशिया में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले बॉनी ब्लू को इसी तरह की गतिविधियों के चलते ऑस्ट्रेलिया और फिजी से भी बाहर किया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि बॉनी ब्लू को उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह बाली में नीले रंग के एक पिकअप ट्रक में घूमते हुए कथित तौर पर एडल्ट कंटेंट शूट करने की तैयारी कर रही थीं। एक स्थानीय नागरिक की शिकायत पर पुलिस ने एक स्टूडियो पर छापा मारा, जहां से बॉनी के साथ तीन अन्य पुरुषों को भी हिरासत में लिया गया। इनमें दो ब्रिटिश और एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, संगठन की नीतियों पर उठे सवाल

शुरुआत में पुलिस को आशंका थी कि बॉनी ब्लू ने इंडोनेशिया के सख्त पोर्नोग्राफी कानूनों का उल्लंघन किया है, जिसके तहत 15 साल तक की सजा हो सकती है। हालांकि जांच के दौरान उनके खिलाफ पोर्नोग्राफी से जुड़े ठोस सबूत नहीं मिले।

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बॉनी ब्लू ने टूरिस्ट वीजा की शर्तों का गंभीर उल्लंघन किया है। वे पर्यटन वीजा पर इंडोनेशिया आकर व्यावसायिक गतिविधियों में संलिप्त थीं। इसके अलावा, उन पर ट्रैफिक नियम तोड़ने, बिना लाइसेंस वाहन चलाने और वाहन का पंजीकरण न होने जैसे आरोप भी सिद्ध हुए। अदालत ने मामूली जुर्माना लगाने के साथ ही तत्काल डिपोर्टेशन का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल के किन्नाैर में बादल फटा, दो पुल बहे, कैलाश यात्रा रुकी, आईटीबीपी ने 413 श्रद्धालुओं को बचाया

इमिग्रेशन चीफ हेरु विनारको ने कहा कि बॉनी ब्लू छुट्टी मनाने के नाम पर देश में आई थीं, लेकिन वीजा का दुरुपयोग कर कंटेंट बना रही थीं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

हैरानी की बात यह रही कि कानूनी कार्रवाई और डिपोर्टेशन के बावजूद बॉनी ब्लू का रवैया बेपरवाह नजर आया। अदालत से बाहर निकलते समय वह हंसती हुई और कैमरों की ओर फ्लाइंग किस देती दिखीं। ‘ओनलीफैंस’ से लाखों की कमाई करने वाली बॉनी ब्लू पहले भी विवादों में रही हैं। ऑस्ट्रेलिया में स्कूल छुट्टियों के दौरान 18 वर्षीय लड़कों के साथ वीडियो बनाने की योजना के चलते उनका वीजा रद्द किया गया था, जबकि फिजी ने उन्हें ‘प्रतिबंधित प्रवासी’ घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  आतंकी नेटवर्क की तलाश में श्रीनगर समेत चार जिलों में CIK की छापेमारी

बाली प्रशासन की यह कार्रवाई विदेशी पर्यटकों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए सख्त संदेश मानी जा रही है कि स्थानीय कानूनों, संस्कृति और वीजा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।