भाजपा प्रत्याशी को डिबेट के दौरान आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें

हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 4 से भा.ज.पा. प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी को चुनावी प्रचार के दौरान एक बड़े झटके का सामना करना पड़ा। लाइव डिबेट के दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह मंच पर ही गिर पड़े। तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद बड़ा एक्शन, पायलटों के लाइसेंस सस्पेंड, कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश

डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उनका हाल-चाल लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अब उत्तराखंड बनेगा फिट, हर नागरिक तक पहुंचेगा स्वास्थ्य का संदेश

अनिरुद्ध भाटी की तबियत बिगड़ने के बाद पार्टी ने इस पर चिंता व्यक्त की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

You cannot copy content of this page