हल्द्वानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.281 किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में चलाए गए अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 25, बनभूलपुरा क्षेत्र में ला.नं. 18, इरशाद नेता के घर के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन व्यक्तियों को रोककर चेक किया। तलाशी में उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को दूसरा गोल्ड, रीना सेन ने जीता महिला केनाय सलालम प्रतियोगिता में पहला स्थान

गिरफ्तार अभियुक्त व बरामदगी:
1️⃣ सतीश चन्द्र आर्या, पुत्र किशन राम, निवासी ग्राम भुमका, थाना खनस्यू, नैनीताल
— बरामदगी: 431 ग्राम चरस

2️⃣ ललित मोहन आर्या, पुत्र मंगल राम, निवासी ग्राम भुमका, थाना खनस्यू, नैनीताल
— बरामदगी: 450 ग्राम चरस

3️⃣ मो. इदरीश, पुत्र रहीश अहमद, निवासी वार्ड नं. 25, बनभूलपुरा
— बरामदगी: 400 ग्राम चरस

👉 कुल बरामद चरस: 1 किलो 281 ग्राम

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पालिकाध्यक्ष के व्यवहार से भड़के सभासद...पुलिस बुलाए जाने पर हंगामा, 22 नवंबर की बैठक के बहिष्कार का ऐलान

अभियुक्तों से मादक पदार्थ की सप्लाई चैन और उसके स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। तीनों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा उनका आपराधिक इतिहास सत्यापित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अग्निवीर प्रशिक्षण का रोडमैप तैयार, युवाओं को मिलेगा निःशुल्क मार्गदर्शन

गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम:
• उ.नि. मनोज यादव
• उ.नि. बबीता मेहरा
• हे.का. गुरमेज सिंह
• का. दिलशाद अहमद
• का. मो. अतहर
• का. मो. यासीन
• का. शिवम कुमार

पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

You cannot copy content of this page