नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: आर्टिगा कार से 52 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जनपद में नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए एसओजी और सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक आर्टिगा कार से करीब 13 लाख रुपये कीमत का 51.950 किलोग्राम गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी और थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमवार सुबह नैल तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को दबोचा

चेकिंग के दौरान सराईखेत की ओर से आ रही आर्टिगा कार संख्या HR-38-AB-9680 को रोका गया। तलाशी लेने पर कार में सवार युवकों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला: बाढ़-भूस्खलन प्रभावित हिमाचल को PM मोदी की बड़ी राहत, 1500 करोड़ की सहायता का ऐलान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल सिंह (21), मोहम्मद अनस (22) और मोहम्मद हासिम (21), तीनों निवासी रामनगर, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी गांजा सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे।

आरोपियों के खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद वाहन को सीज कर दिया गया है और गांजा तस्करी के नेटवर्क व स्रोतों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नैनीताल सहित छह जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट, शीत दिवस जैसी स्थिति की चेतावनी

इस सफल कार्रवाई पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। कार्रवाई में पुलिस और एसओजी के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।