IPL 2026 से पहले BCCI का बड़ा दांव, Google Gemini बना नया AI स्पॉन्सर, 270 करोड़ की बंपर डील

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर एक और बड़ा व्यावसायिक करार कर लिया है। आईपीएल 2026 से पहले बीसीसीआई ने गूगल के एआई प्लेटफॉर्म ‘जेमिनी (Gemini)’ के साथ 270 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील साइन की है। यह समझौता अगले तीन वर्षों के लिए किया गया है, जिसके तहत Google Gemini आईपीएल का आधिकारिक AI स्पॉन्सर होगा।

AI Enters IPL, Google Gemini Becomes Official AI Sponsor: इस करार के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया ने आईपीएल में औपचारिक रूप से एंट्री कर ली है। दिलचस्प बात यह है कि गूगल जेमिनी की प्रतिद्वंद्वी कंपनी ChatGPT पहले से ही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की प्रायोजक है। ऐसे में गूगल ने आईपीएल जैसे दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग के जरिए अपनी मजबूत ब्रांड मौजूदगी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-NCR में नवजात तस्करी पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, राज्यों को दिए सख्त निर्देश

💰 तीन साल का करार, 270 करोड़ की डील

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस डील की पुष्टि करते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “यह समझौता तीन वर्षों के लिए किया गया है और यह आईपीएल की वैश्विक लोकप्रियता और कमर्शियल वैल्यू को दर्शाता है।” बताया जा रहा है कि इस डील के तहत गूगल जेमिनी को आईपीएल के डिजिटल प्लेटफॉर्म, ब्रॉडकास्ट और प्रमोशनल गतिविधियों में व्यापक जगह मिलेगी।

📉 गेमिंग बैन के बाद बदली BCCI की रणनीति

गौरतलब है कि पिछले साल बीसीसीआई को जर्सी स्पॉन्सर की तलाश करनी पड़ी थी, क्योंकि भारत सरकार ने Dream11 जैसे रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने Apollo Tyres के साथ 579 करोड़ रुपये की बड़ी डील की, जिसके तहत अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का नया प्रायोजक बना। वहीं, आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकार फिलहाल टाटा समूह के पास ही बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे समेत चारधाम यात्रा मार्ग बाधित, सैकड़ों वाहन फंसे

🏏 IPL 2026: तारीखें तय, ऑक्शन पूरा

आईपीएल 2026 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। टूर्नामेंट का ऑक्शन पूरा हो चुका है और यह लीग 26 मार्च से 31 मई 2026 तक खेली जाएगी। करीब दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक बार फिर रोमांच चरम पर रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  महंगाई के बीच राहत: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 17 रुपये तक की कटौती, जानें नई दरें

🏆 RCB ने तोड़ा खिताबी सूखा

पिछले सीजन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद अब मौजूदा टीमों में केवल दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ही ऐसी टीमें बची हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है।

🌐 AI और क्रिकेट का नया दौर

विशेषज्ञों का मानना है कि गूगल जेमिनी के आईपीएल से जुड़ने के बाद फैंस को डेटा एनालिटिक्स, मैच इनसाइट्स और फैन एंगेजमेंट के नए और आधुनिक अनुभव मिल सकते हैं। यह करार न सिर्फ बीसीसीआई की कमाई बढ़ाएगा, बल्कि आईपीएल को टेक्नोलॉजी के अगले स्तर पर भी ले जाएगा।