युवा महोत्सव 2025: युवाओं ने कला और संस्कृति में दिखाया हुनर, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ‘भवाली रत्न’ सम्मान

खबर शेयर करें

भवाली: उत्तराखंड युवा एकता मंच द्वारा भवाली नगर पालिका मैदान में आयोजित युवा महोत्सव 2025 में 300 से अधिक प्रतिभाओं ने कला, संस्कृति और सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस महोत्सव में नृत्य, गायन, भाषण, डिबेट जैसी प्रतियोगिताओं में युवाओं ने अपनी कला का परिचय दिया। पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

जूनियर कैटेगरी के पुरस्कार विजेता:

सोलो डांस (जूनियर) में कृतिका ने ₹1500 के साथ पहला, शिप्रा ने ₹1000 के साथ दूसरा और मानसी ने ₹500 के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, ग्रुप डांस में सरयू ग्रुप, डीविटो पब्लिक स्कूल ने ₹6000 प्रति सदस्य के साथ पहला स्थान, कोशी ग्रुप ने ₹3500 के साथ दूसरा स्थान और शिप्रा ग्रुप ने ₹1500 के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सिंगिंग प्रतियोगिता (जूनियर) में भूमि बिष्ट ने ₹1500 के साथ पहला, सिया जोशी ने ₹1000 के साथ दूसरा और दीपिका आर्या ने ₹500 के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिबेट में सक्षम जोशी ने ₹500 के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि स्पीच प्रतियोगिता में सक्षम जोशी ने ₹1500 के साथ पहला, शिप्रा गिरी ने ₹1000 के साथ दूसरा और नंदनी बिष्ट ने ₹500 के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों से मिलेगा ग्रीन गेम्स का संदेश, 2.77 हेक्टेयर में बनेगा 'खेल वन'

सीनियर कैटेगरी के पुरस्कार विजेता:

सिंगिंग प्रतियोगिता (सीनियर) में रक्षिता पांडे ने ₹3100 के साथ पहला, यामिनी आर्या ने ₹1500 के साथ दूसरा और हिमांशु राणा ने ₹1000 के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस में भावेश ने ₹2100 के साथ पहला, दिक्षा ने ₹1500 के साथ दूसरा और नुपुर जोशी ने ₹1000 के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ग्रुप डांस में पिरुल ग्रुप ने ₹9000 के साथ पहला स्थान, बुरांश ग्रुप ने ₹3700 के साथ दूसरा और केदार ग्रुप ने ₹1500 के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिबेट प्रतियोगिता में नकुल देव साह ने ₹3100 के साथ पहला, राहुल आर्या ने ₹1500 के साथ दूसरा और मुस्कान राणा ने ₹1000 के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्पीच प्रतियोगिता में वैशाली पाठक और दिव्या जोशी ने ₹3100 के साथ समविभाजित पहला, दीपेन्शु पालीवाल ने ₹1000 के साथ दूसरा और काजल बिष्ट ने ₹1000 के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  जातिगत भेदभाव पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- 'जो करेगा जाति की बात, उसके कस के मारूंगा लात'

“भवाली रत्न” सम्मान से नवाजे गए क्षेत्रीय सम्माननीय:

समाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को “भवाली रत्न” से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से नवाजे गए प्रमुख व्यक्तित्वों में नरेश पांडेय (व्यापार मंडल अध्यक्ष), जगदीश नेगी (शिपरा कल्याण समिति अध्यक्ष), हरेन्द्र बिष्ट (कुँवर मिष्ठान) और शंकर कांडपाल (रामलीला कमेटी) शामिल थे।

मुख्य अतिथि नरेश पांडे ने समारोह में कहा, “यह महोत्सव प्रदेशभर से आने वाली युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का एक अद्वितीय प्रयास है। युवा अपनी कला से देश का मान बढ़ा रहे हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: 6,559 महिलाओं को मिलेगा रोजगार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं की भर्ती जल्द

युवा एकता मंच के अध्यक्ष पवन रावत ने इस महोत्सव के उद्देश्य को साझा करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों के युवाओं को भी एक ऐसा मंच देना है, जहां वे अपनी कला के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें।”

इस अवसर पर मंच संयोजक पीयूष जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और इस महोत्सव को भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई।

समारोह में नरेश पांडे, पवन रावत, पीयूष जोशी, खष्टी बिष्ट, प्रदीप आर्या,प्रशांत मेहरा, तरुण कुमार, नितेंद्र बिष्ट, कबीर साह, संदीप सिंह, संदीप पांडे, उज्जवल चंद, फरदीन, वारिस, प्रेम नेगी, दीपक बिष्ट, शीलू कुमार, जगदीश नेगी,मनोज बोहरा,राहुल रावत, श्याम सिंह,त्रिलोक जोशी आदि उपस्थित रहे।