पटना। बिहार की महिलाओं को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है। विपक्षी दलों ने इस बयान को लेकर तीखा हमला बोला है। इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के प्रमुख और सहरसा से विधायक आईपी गुप्ता ने तो विवाद को और तेज करते हुए इनाम की घोषणा तक कर दी है।
सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर इंजीनियर इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने पोस्ट करते हुए कहा कि, “बिहार की महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले उत्तराखंड के नेता को बिहार पकड़ कर लाने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।” इस बयान के बाद मामला और अधिक तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
इधर, बिहार राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आयोग का कहना है कि यह बयान न केवल महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी अत्यंत निंदनीय है।
महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने इस टिप्पणी को महिलाओं के स्वाभिमान पर सीधा आघात बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से बिहार की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची है और महिलाएं स्वयं को अपमानित महसूस कर रही हैं। आयोग ने बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
आयोग की अध्यक्ष ने उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया है कि मंत्री के पति द्वारा दिए गए बयान पर त्वरित और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही संबंधित व्यक्ति से सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण और माफी दिलाने की मांग भी की गई है। आयोग ने साफ किया है कि महिलाओं के सम्मान से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

