उत्तराखंड: प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को करेंगे मुखबा दौरा, गंगा दर्शन के साथ देंगे विकास की सौगात

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी के मुखबा गांव पहुंचेंगे, जहां वे मां गंगा के दर्शन करेंगे और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। उनके इस दौरे को भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्षिल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मौके पर निरीक्षण कर चुकी हैं और सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  फुटबॉल को समर्पित डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की जीवन यात्रा पर बनी शॉर्ट फिल्म को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

मुखबा में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। स्थानीय उत्पादों और पारंपरिक संस्कृति को दर्शाने के लिए विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा, जाड़ समुदाय के लोगों से प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर विचार-विमर्श किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शहरी विकास विभाग का बढ़ेगा बजट, 3000 करोड़ से अधिक आवंटन का अनुमान

हर्षिल, मुखबा और बगोरी गांवों में विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सड़कों, पैदल मार्गों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने, व्यू प्वाइंट और हेलिपैड को सड़क से जोड़ने के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। अधिकारियों को इन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला अस्पताल की सुध लेने पहुंचे सांसद अजय भट्ट, कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं।

Ad Ad