उत्तराखंड: विधानसभा बजट सत्र आज से, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट, सरकार को घेरेगी कांग्रेस

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य विधानसभा का बजट सत्र आज मंगलवार से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। सत्र के दौरान प्रदेश सरकार 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेगी। पहली बार यह सत्र ई-विधानसभा प्रणाली के तहत पेपरलेस होगा, जिसके लिए विधानसभा सचिवालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर के भीतर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 18 से 20 फरवरी तक सदन संचालन का एजेंडा तय किया गया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद उस पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश में नर्सिंग कोर्स की 1800 सीटें बढ़ाने को मंजूरी, एसओपी तैयार करने का निर्णय

महिला, युवा और किसान रहेंगे बजट के केंद्र में
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल 20 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे। बजट एक लाख करोड़ से अधिक का होने का अनुमान है, जिसमें महिला, युवा, गरीब, किसान और अवस्थापना विकास को प्राथमिकता दी जा सकती है। इसके अलावा, प्रदेश सरकार दो विधेयक और तीन अध्यादेश भी सदन में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल में उत्तराखंड करेगा टूरिज्म कॉन्क्लेव की मेजबानी, वेडिंग और एडवेंचर टूरिज्म को मिलेगी नई पहचान

पेपरलेस सत्र की पहल
इस बार बजट सत्र पेपरलेस होगा, जिसके तहत सभी विधायकों की सीटों पर टैबलेट लगाए गए हैं। इसी के माध्यम से विधायकों को प्रश्न, एजेंडा और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे।

विपक्ष हमलावर, सरकार को घेरेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगा और सशक्त भू-कानून, स्मार्ट मीटर, भ्रष्टाचार, आपदा, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को सदन में उठाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेशभर के स्कूलों में ईट राइट थाली परोसने की तैयारी, भोजनमाताओं को मिलेगा प्रशिक्षण

सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक हुई, जिसमें विधायकों ने सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। कांग्रेस का कहना है कि सत्र की अवधि 15 दिन होनी चाहिए, ताकि जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सके। पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर सत्र की अवधि नहीं बढ़ाई गई, तो कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन करेगी।