हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में बिना पक्के बिल के माल लेकर पहुंचे एक ट्रक ने प्रशासन को चकमा दे दिया। राजस्व चोरी की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन ट्रक के वहां से पहले ही निकल जाने से कार्रवाई अधूरी रह गई। देर रात तक चली तलाश के बावजूद ट्रक का कोई सुराग नहीं लग सका। प्रशासनिक छापेमारी की भनक लगते ही कई ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने आनन-फानन में शटर गिरा दिए और मौके से खिसक लिए।
मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान को फोन पर सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रक बिना बिल के माल उतार रहा है। राजस्व चोरी की संभावना को देखते हुए उन्होंने तत्काल पुलिस बल के साथ छापेमारी के निर्देश दिए। टीम मौके पर पहुंची और कई स्थानों पर तलाशी ली, मगर संदिग्ध ट्रक का कोई पता नहीं चला।
इसके बाद प्रशासन ने टीपीनगर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि ट्रक ने दोपहर 3:35 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में प्रवेश किया था और करीब सवा चार बजे वह वहां से बाहर निकल गया। सिटी मजिस्ट्रेट की टीम सूचना के बाद साढ़े चार बजे के करीब मौके पर पहुंची थी।
सिटी मजिस्ट्रेट चौहान ने बताया कि ट्रक की पहचान की जा रही है और आरटीओ को भी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना पक्के बिल के माल लाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि राजस्व चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में जिम्मेदार ट्रांसपोर्टरों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
