उत्तराखंड: सचिवालय में पहली बार तबादला नीति लागू, बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले…सूची देखें

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में पहली बार लागू हुई तबादला नीति के तहत बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। नई नीति के अनुरूप जारी आदेशों में सचिवालय सेवा के 49 समीक्षा अधिकारियों, 15 सहायक समीक्षा अधिकारियों तथा 31 कंप्यूटर ऑपरेटरों के तबादले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ललित जोशी ने गजराज पर कसा तंज…बोले- मैं आपकी तरह सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता

गौरतलब है कि सचिवालय में हाल ही में तबादला नीति को मंजूरी देकर लागू किया गया था। इसके बाद यह पहला अवसर है जब इतने बड़े पैमाने पर अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार नई नीति का उद्देश्य कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाना और विभिन्न अनुभागों में सुचारू कार्यप्रवाह सुनिश्चित करना है। तबादला आदेश जारी होने के बाद संबंधित कर्मचारियों को शीघ्र नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page