रामनगर। रामनगर क्षेत्र में एक बार फिर बाघ का आतंक सामने आया है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में लकड़ी बीनने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ महिला को अपने जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले गया और देखते ही देखते ओझल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय सुखिया पत्नी चंदू, निवासी रामनगर, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचे और महिला की तलाश शुरू कर दी। जंगल में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग की टीम बाघ की गतिविधियों पर नजर रखते हुए आसपास के क्षेत्र में खोजबीन कर रही है।
फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
नोट : खबर को अपडेट किया जा रहा है।
