सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट

खबर शेयर करें

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने पांच साल बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसमें हत्या का कोई सबूत नहीं मिला।

रिया चक्रवर्ती और परिवार को क्लीन चिट

सीबीआई जांच में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट मिल गई है। जांच एजेंसी को कोई ऐसा प्रमाण नहीं मिला, जिससे यह साबित हो कि किसी ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 23 खेल अकादमियों की होगी स्थापना, 1300 करोड़ के खेल ढांचे का होगा रख-रखाव

दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

इस मामले में मुंबई और पटना में दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई हैं:

  1. पहली रिपोर्ट मुंबई में— यह केस सुशांत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती पर लगाए गए आरोपों से जुड़ा था।
  2. दूसरी रिपोर्ट पटना में— यह केस रिया चक्रवर्ती द्वारा सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत से संबंधित था।

अदालत तय करेगी आगे की कार्रवाई

अब अदालत तय करेगी कि सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या फिर आगे की जांच का आदेश दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिका 2 अप्रैल से लागू करेगा व्यापक टैरिफ, ट्रंप ने इसे बताया ‘मुक्ति दिवस’

क्या था पूरा मामला?

  • 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे।
  • शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन मामले ने तूल पकड़ लिया और सीबीआई ने अगस्त 2020 में जांच शुरू की।
  • सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भी मामले की जांच की।
  • अब करीब चार साल की जांच के बाद सीबीआई ने केस क्लोज करने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें 👉  रुड़की सर्प विष प्रकरण : मेनका गांधी ने उठाए वन विभाग पर सवाल, डीएफओ–एसडीओ के निलंबन की मांग

सीबीआई की जांच में क्या सामने आया?

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह की साजिश के सबूत नहीं मिले।
  • दरवाजा जबरन बंद करने या शरीर पर किसी भी हिंसा के निशान नहीं मिले।
  • किसी भी व्यक्ति को सुशांत की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया।

अब देखना होगा कि कोर्ट इस क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करती है या आगे की जांच का आदेश देती है।

You cannot copy content of this page