ऊधमसिंह नगर-नैनीताल बॉर्डर पर कर चोरी के गोदाम, विभाग की मिलीभगत से पहाड़ तक सामान की सप्लाई

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी और पहाड़ी इलाकों तक टैक्स चोरी का खेल खुलेआम जारी है। प्रतिबंधित गुटका, मसाला और पॉलीथिन जैसे सामान छोटे प्राइवेट वाहनों के जरिए बेधड़क पहुंचाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह सब राज्य कर विभाग के एसआईबी अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।

ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के बॉर्डर पर कर चोरी के माल के गोदाम बनाए गए हैं, जहां से रोजाना माल की आवाजाही हो रही है। सूत्र बताते हैं कि कुछ फर्म बिलों की आड़ में दूसरा सामान मंगाकर विभाग को चकमा दे रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि विभाग के तीन अधिकारी इन गतिविधियों से पूरी तरह वाकिफ हैं, बावजूद इसके टैक्स चोरी के खेल को नजरअंदाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मान की बात में बोले पीएम मोदी...संविधान हमारे लिए दिशा दिखाने वाली रोशनी

वरिष्ठ अधिकारी की अनुपस्थिति बनी चुनौती

जनपद उधमसिंह नगर में टैक्स चोरी पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है। इस बीच, नैनीताल जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी के लंबी छुट्टी पर जाने के बाद काशीपुर के वरिष्ठ अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हालांकि, उन पर नैनीताल और पहाड़ी इलाकों की जिम्मेदारी भी है। ऐसे में टैक्स चोरी की गतिविधियों पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती बन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के नेतृत्व में वित्तीय प्रबंधन में सुधार, खनन से राजस्व में जबरदस्त वृद्धि

खेल पर रोक लगाने की जरूरत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग के अधिकारी टैक्स चोरी के इस खेल से अनजान नहीं हैं। कुछ अधिकारी इसे अन्य राज्यों में चल रहे खेल का हवाला देकर उचित ठहराने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण यह खेल धड़ल्ले से जारी है।

तेज-तर्रार अधिकारियों की तैनाती की मांग

जानकारों का कहना है कि एसआईबी के दोषी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेजा जाए और उनकी जगह ईमानदार और तेज-तर्रार अधिकारियों की तैनाती की जाए। विभागीय ढिलाई से सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है।सूत्रों के मुताबिक, कर चोरी और अवैध माल की आवाजाही को रोकने के लिए उच्च अधिकारियों को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। क्या विभाग इस दिशा में कार्रवाई करेगा या फिर टैक्स चोरी का यह खेल ऐसे ही जारी रहेगा, यह देखना बाकी है।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी, कुल 25 छुट्टियां