हल्द्वानी: वुडलैंड स्कूल में सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव का पौधारोपण अभियान, बच्चों में दिखा पर्यावरण को लेकर उत्साह

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था के तत्वावधान में सोमवार को वुडलैंड स्कूल, कमलुवागांजा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत करना और हरियाली के महत्व को समझाना रहा।

कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी, मिथुन जायसवाल, स्कूल प्रबंधक रंजना धामी, प्रिंसिपल मनप्रीत कौर, स्कूल की शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं शामिल रहे। सभी ने मिलकर आंवला, बेलपत्र, कनेर, गुलमोहर, जामुन सहित लगभग 25 बड़े वृक्षों का रोपण किया। इसके साथ ही 25 गमले पौधों को भी विद्यालय परिसर में सजाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में स्वास्थ्य ढांचे को मिलेगी मजबूती, मिशन निदेशक ने किया निर्माण कार्यों का जायजा

विशेष बात यह रही कि कई बच्चे अपने घर से पौधे लेकर आए, जो पर्यावरण को लेकर उनकी जागरूकता और जुड़ाव को दर्शाता है। वृक्षारोपण के बाद सभी ने प्रकृति के खुशहाल भविष्य की कामना करते हुए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  गदरपुर: नाहल नदी में डूबी मासूम महक, 60 घंटे बाद झाड़ियों में फंसा मिला शव

संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी ने कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को बचपन से ही प्रकृति से जोड़ना है, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बनें।” स्कूल प्रबंधन ने संस्था का आभार जताते हुए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।

You cannot copy content of this page