उत्तराखंड: खीर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से रोकना पड़ा सर्च अभियान, बीआरओ की सड़क फिर क्षतिग्रस्त

खबर शेयर करें

देहरादून। रविवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण खीर गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे मलबे में दबे लोगों की तलाश में चलाया जा रहा सर्च अभियान बीच में ही रोकना पड़ा। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सुबह से अभियान चला रही थीं, लेकिन दोपहर में पानी का स्तर बढ़ने पर राहत व बचाव कार्य तत्काल रोकना पड़ा। इसके बाद जलस्तर कम न होने से अभियान को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर...31 दिसंबर को हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी व रामनगर में स्कूल-आंगनबाड़ी बंद

बार-बार पानी बढ़ने से जहां खोज कार्य प्रभावित हो रहा है, वहीं बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) द्वारा मलबा काटकर बनाई गई सड़क भी फिर से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  अब आधार मोबाइल नंबर और पता अपडेट करें सीधे मोबाइल एप से, सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं

गौरतलब है कि 5 अगस्त की आपदा के बाद से इलाके में खौफ का वातावरण है। लोग नदी में बोल्डर गिरने की मामूली आवाज से भी सहम जाते हैं। खोज टीम लापता लोगों की तलाश में स्निफर डॉग और जीपीआर जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है।